डॉ. त्रिवेदी की कोटा विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों से मुलाकात......ISPAC की आगामी कार्ययोजना पर हुई चर्चा
*🚩जय परशुराम🚩*
आज विप्र फाउंडेशन के प्रदेश कार्यालय मंगलेश्वरी गार्डन में राष्ट्रीय संयोजक इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर परशुराम कॉन्शसनेस (ISPAC)की राष्ट्रीय संयोजक डॉ.हर्षा त्रिवेदी का हार्दिक स्वागत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भुवनेश्वर शर्मा 'चच्चू भैया' के नेतृत्व में किया गया। डॉ. हर्षा त्रिवेदी ने बताया कि ISPAC विप्र फाउंडेशन द्वारा गठित इकाई है जिसके द्वारा भगवान परशुराम से संबंधित मंदिरों का निर्माण और उन्नयन करने का प्रयास वैश्विक स्तर पर किया जा रहा है। अरुणाचल प्रदेश में भगवान परशुराम के मंदिर निर्माण एवं भव्य मूर्ति स्थापना में भी डॉ. हर्षा एवं उनकी पूरी टीम विप्र फाउंडेशन के सहयोग से संलग्न है।
स्वागत में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भुवनेश्वर शर्मा 'चच्चू भैया' महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शशी शर्मा ,मुख्य संघठन प्रदेश महामंत्री विकास भार्गव ,श्रीमती संतोष गोतम,श्रीमती अनीता शर्मा,श्रीमती अर्चना दुबे,श्रीमती रमा शर्मा,श्रीमती विजय लक्ष्मी चतुर्वेदी उपस्थित रहे...!!*