महाराष्ट्र के सबसे प्राचीन परशुराम मंदिर का दौरा कर वहां के ट्रस्ट अध्यक्ष श्री हीराचंद भूताला एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से इंटरनेशनल सोसायटी फाॅर परशुराम कॉन्शसनेस की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. हर्षा त्रिवेदी ने मुलाकात की. सरकारों की उदासीनता के चलते 523 वर्ष पूर्व निर्मित इस ऐतिहासिक एवं अत्यंत प्राचीन मंदिर और श्री क्षेत्र का समुचित उन्नयन नहीं हो पाया है. देश विदेश में श्री परशुराम जागृति अभियान के तहत ISPAC के प्रतिनिधिमंडल ने आज परशुराम गांव और मंदिर क्षेत्र का दौरा किया. बैठक के उपरांत डॉ त्रिवेदी ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधियों से मुंबई और दिल्ली में इस संबंध में बातचीत कर विकास कार्य करवाना सुनिश्चित किया जाएगा. बैठक में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री अभय सहस्त्रबुद्धे, प्रबंधक श्री जयदीप जोशी, ISPAC की राष्ट्रीय संयोजक डॉ हर्षा त्रिवेदी एवं विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री प्रमोद पालीवाल उपस्थित थे.