महाराष्ट्र राज्य में स्थित प्राचीन तीर्थ लोटे परशुराम के दर्शन, उन्नयन एवं भावी विकास योजनाओं पर विचार विमर्श हेतु विप्र फाउंडेशन की 'इंटरनेशनल सोसाइटी फाॅर परशुराम कॉन्शसनेस' (ISPAC) की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. हर्षा त्रिवेदी रत्नागिरी जिले स्थित चिपलुन पहुंची. यहां आपने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हीराचंद भूताला से कार्यालय में भेंट कर व्यापक विचार विमर्श किया. इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री प्रमोद पालीवाल भी उपस्थित रहे. विस्तृत सूचना शीघ्र प्रेषित करेंगे.