भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्यालय पर अध्यक्ष श्री सी पी जोशी, सांसद चित्तौड़गढ़ से भेंट कर उन्हें विप्र फाउंडेशन की इकाई 'इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर परशुराम कॉन्शसनेस' ISPAC द्वारा प्रकाशित ग्रंथ की प्रति संपादक संयोजक डॉ हर्षा त्रिवेदी द्वारा भेंट की गयी। इस मौक़े विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय प्रज्ञा परिषद् के सदस्य एवं भाजपा राजस्थान के उपाध्यक्ष श्री मुकेश दाधीच, सूरत के पार्षद श्री विजय चौमाल,विप्र फाउंडेशन के युवा प्रदेशाध्यक्ष मनोज पांडे , युवा के प्रदेश महामंत्री सुशील शर्मा पीरनगर सहित विप्र फाउंडेशन परिवार के अनेक साथीगण उपस्थित रहे।