डॉ. हर्षा ने भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभों में से एक प्रमुख स्तंभ गौ माता की सेवा और संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर चुरू पहुंच कर सपरिवार गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया......साथ में परमेश्वर शर्मा जी वरिष्ठ भाजपा प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय सचिव विप्र फाउंडेशन तथा गौशाला प्रमुख रवि जी उपस्थित रहे ।