इस्पेक की चेयरमैन डॉ हर्षा त्रिवेदी अपने दो दिवसीय वागड़ दौरे के प्रथम चरण में
इस्पेक की चेयरमैन डॉ हर्षा त्रिवेदी अपने दो दिवसीय वागड़ दौरे के प्रथम चरण में आज प्रातः डूँगरपुर पहुँचीं। यहाँ स्थानीय ईकाई द्वारा निर्माणाधीन श्री परशुराम मंदिर स्थल का अवलोकन करने के उपरांत आपने पदाधिकारियों से सांगठनिक चर्चा की।