अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या के पुत्र, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या, हरिद्वार से मुलाकात कर उन्हें इंडियन सोसायटी फॉर परशुराम कॉन्शसनेस द्वारा प्रकाशित एवं इस्पेक की राष्ट्रीय संयोजक विदुषी डॉ. हर्षा त्रिवेदी द्वारा संपादित ग्रंथ “भगवान परशुराम आदर्श, प्रादर्श व प्रतिदर्श” भेंट की गयी। पुस्तक मंगाने के लिए
www.vipram.in पर ऑर्डर किया जा सकता है।